Kerala-Blast: सरेंडर से पहले आरोपी ने किया फेसबुक लाइव, ईसाई यहोवा साक्षी समूह की विचारधारा को मानता है देश के लिए खतरा
केरल के एर्नाकुलम स्थित एक कन्वेंशन सेंटर हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी लेकर एक शख्स ने थाने में सरेंडर किया है. उससे पहले उसने फेसबुक लाइव के जरिए बम धमाकों के पीछे की वजह बताई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वो यहोवा के साक्षियों के खिलाफ बोल रहा है.
केरल के एर्नाकुलम के कालामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर हुए धमाकों की जिम्मेदारी कथित रूप से डोमिनिक मार्टिन नामक एक शख्स ने ली है. इन धमाकों के कुछ घंटे बाद उसने त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में यह दावा करते हुए सरेंडर किया है कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था. इससे पहले उसने फेसबुक लाइव करके धमाकों के पीछे की वजह भी बताई है. उसका दावा है कि वो भी ईसाई धर्म के यहोवा के साक्षी समूह से संबंधित है. लेकिन उसको उनकी विचारधारा पसंद नहीं है. उन्हें वो देश के लिए खतरा मानता है. क्योंकि वो लोग देश के युवाओं के दिमाग में जहर घोल रहे हैं. इसलिए उसने उनकी प्रार्थना सभा के दौरान बम ब्लास्ट किया है.डोमिनिक मार्टिन ने फेसबुक लाइव के दौरान ये भी कहा कि उसने खोजने की जरूरत नहीं है. वो खुद इन धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस के सामने सरेंडर करने जा रहा है.
One man named Dominic Martin through a Facebook Video has taken responsibility for the Kerala bomb blasts. He has claimed he is part of the same Christian group which had organised the event. His claims are being verified by the Kerala Police. Joint investigation by NIA & Police. pic.twitter.com/AUXc6fOy1K
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 29, 2023
फेसबुक लाइव में मार्टिन कहा है, ”मैं यहोवा के साक्षियों के उपदेशों से सहमत नहीं हूं, हालांकि मैं उनमें से ही एक हूं, लेकिन उनकी विचारधारा खतरनाक है. ये समूह देश के लिए घातक है. वो लोग छोटे बच्चों के दिमाग में जहर फैला रहे हैं. उनकी विचारधारा गलत है. वो झूठ फैला रहे हैं. आज कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थन सभा के दौरान जो कुछ हुआ है, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. किसी को मेरी तलाश में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने जा रहा हूं.”
केरल पुलिस ने कंफर्म कर दिया है कि त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने वाले शख्स का नाम डोमिनिक मार्टिन है. उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ और जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि मार्टिन का हाथ इन बम धमाकों में है या नहीं. दूसरी तरफ पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूबे के सभी 14 जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने इलाकों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. केरल पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों, सांप्रदायिक और संवेदनशील पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एर्नाकुलम के कलामसेरी में ईसाई समुदाय के यहोवा के साक्षी समूह की प्रार्थना सभा हो रही थी. आज तीन दिन की प्रार्थना सभा का आखिरी दिन था. कन्वेंशन सेंटर में दो हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. सुबह करीब 9.30 बजे एक के बाद एक तीन धमाके हुए. हर तरफ अफराफरी मच गई. इस धमाके में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबर मिलते ही केंद्रीय गृहमंत्रालय भी तुरंत हरकत में आ गया. कोच्चि से एक एनआईए की टीम को एर्नाकुलम के लिए रवाना कर दिया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत केरल के सीएम पिनराई विजयन को फोन मिलाया. हालांकि, वो केरल की बजाए दिल्ली में ही मौजूद थे. वो दिल्ली में गाजा पर हमले के विरोध में प्रदर्शन में हिस्सा लेने आए हुए थे.
डोमिनिक मार्टिन द्वारा एर्नाकुलम धमाकों की जिम्मेदारी लेने के बाद जांच की दिशा बदल सकती है. अभी तक इसे बड़े परिपक्ष्य में देखा जा रहा था. क्योंकि इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच देश में मौजूद कुछ जगहों पर हमले की आशंका जताई गई थी. इस संबंध में खुफिया एजेंसियों ने भी अलर्ट जारी किया था. यही वजह है कि धमाकों के तुरंत बाद एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. दिल्ली से एनएसजी की एक स्पेशल टीम भी जांच के लिए गई है. इस टीम में एनएसजी के आठ अफसर मौजूद हैं. केरल पुलिस केंद्रिय जांच एजेंसियों की मदद के लिए तत्पर है. घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं. डीजीपी डॉ. शेख दरवेश साहब भी पहुंच गए हैं.
धमाकों में दो की मौत, 39 लोग घायल
केरल के एर्नाकुलम स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए बम धमाकों में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, एक शख्स की तो वारदात के वक्त ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई है. वारदात के बाद अन्य घायलों की तरह थोडुपुझा की मूल निवासी कुमारी (53) को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वो 90 फीसदी तक जल चुकी थी. उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था, लेकिन कुछ देर पहले निधन की सूचना सामने आई है.