programme update

Update: कार्यक्रम अपडेट

29 जनवरी 2021: प्रलेसं की ओर से स्वयं प्रकाश जी पर कार्यक्रम
मध्य प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव शैलेंद्र शैली ने बताया कि मध्य प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से दिवंगत स्वयं प्रकाश जी की स्मृति में उनकी जयंती के अवसर पर ऑन लाइन आयोजन 29 जनवरी 2021 को शाम 7 बजे से। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कहानीकार रमाकांत श्रीवास्तव स्वयं प्रकाश जी की कहानियों पर और कवि—संपादक राजेन्द्र शर्मा जी वसुधा में प्रकाशित स्वयं प्रकाश जी के संपादकीय पर वक्तव्य देंगे।

28 जनवरी 2021: ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की बैठक
आल इंडिया ट्रेड यूनियन केंद्र सरकार के श्रमिक-किसान विरोधी कदमों के खिलाफ राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चे के आगामी आह्वानों व प्रदेश की स्थिति पर निर्णय लेने के लिए गुरुवार 28 जनवरी 2021 को शाम 5 बजे एटक कार्यालय, शाकिर सदन पर सभी संगठनों की संयुक्त बैठक।

यह भी पढ़ें:  Ram Puniyani: फासीवाद के खिलाफ व्यापक एकता वक्त की जरूरत: प्रो राम पुनियानी