भारत बना ब्रिटेन में तीसरा बड़ा निवेशक

सचिन श्रीवास्तवब्रिटेन के विदेशी व्यापार विभाग (डीआईटी) के मुताबिक, अमरीका और फ्रांस के बाद भारत यहां तीसरा सबसे बड़ा निवेशक है।
——————————
ब्रिटेन में भारत
65 प्रतिशत ज्यादा निवेश किया भारत ने ब्रिटेन में इस साल, बीते साल के मुकाबले
1500 अरब रुपए से ज्यादा निवेश किया भारत ने ब्रिटेन में, बीते 15 साल में
140 प्रोजेक्ट में है भारतीय साझीदारी
9000 नई नौकरियां पैदा हुई भारतीय निवेश के कारण, एक साल में
1.10 लाख नौकरियां देती हैं भारतीय कंपनियां ब्रिटेन में
————————–
दुनिया में भारतीय निवेश
5 हजार अरब से ज्यादा का निवेश किया भारत ने बीते एक दशक में
21वें स्थान पर है भारत दुनिया में विदेशी निवेश के मामले में
50 गुना बढ़ोतरी हुई है 2000 के बाद विदेशी निवेश में

यह भी पढ़ें:  Farmers Protest: किसान-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ भोपाल के नीलम पार्क में शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरना

इस साल निवेश
17 बड़े निवेश किए निजी कंपनियों ने विदेशों में इस साल, आरबीआई के मुताबिक
10 बड़े निवेश भारत सरकार ने भी किए विदेशों में
————————————
स्रोत: ब्रिटिश विदेश व्यापार विभाग, कोलंबिया सेंटर की एफडीआई रिपोर्ट और आरबीआई
—————————————–