तू जिंदा है..! की तान, भारत भवन की एक शाम

जनगीत हमारी प्रतिरोध की सांस्कृतिक विरासत का अहम औजार रहे हैं। लड़ाई के जमीनी साथी मिलें और वो जनगीत न गाएं ऐसा कम ही होता है। भोपाल के भारत भवन में भी ऐसी ही एक शाम जिसमें साथी लोकेश, सचिन, आशा, सत्यम, पवन और अब्दुल्ला ने मशहूर गीत तू जिंदा है… को गाया।

यह भी पढ़ें:  Malwa Mahila Kabir Yatra: कबीर, मीरा, बुल्ले की वाणी में सुख—दुख—हूक की अभिव्यक्ति