Titahri Ka Bachcha- एक अनूठी कथा-पुस्तक

टिटहरी का बच्चा एक अनूठी कथा-पुस्तक है जिसे स्वयं बच्चों ने अपनी ज़िन्दगी की बातों,घटनाओं और लोगों से बनाया है।लेकिन यह हाशिए का जीवन है।यहाँ धान की निंदाई है,जंगल में अचार बीनने की कहानी है, टिटोरी का बच्चा है और कबूतर का चौतरा जैसी मार्मिक कथा है।सब सच हैं और सब को अपनी बोली में बच्चों ने लिखा है।ऐसी रचना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह हर पढ़ने वालों को दूर दराज़ की जिन्दगी और लोगों तक ले जाती है जिससे हमारा ह्रदय और मन बड़ा होता है। प्रकाशक – जुगनू प्रकाशन लेखक – बच्चों की लिखी कहानियाँ चित्रांकन – भार्गव कुलकर्णी श्रेणी – नव पाठक टाटा ट्रस्ट्स के पराग इनिशिएटिव द्वारा बच्चों और किशोर पाठकों के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा की उत्कृष्ट पुस्तकों की परिष्कृत संग्रह सूची है ‘पराग ऑनर लिस्ट’| 

यह भी पढ़ें:  शिक्षक को बच्चों का दोस्त बनना होगा, तभी खुलकर सीख पाएंगे बच्चे