पहली बार किसी चीनी कलाकार को मिला ऑस्कर

5 सितंबर 2016 के राजस्थान ​पत्रिका में प्रकाशित

सचिन श्रीवास्तव 
2 सितंबर की देर रात मशहूर कलाकार जैकी चान को हॉलीवुड ने ऑस्कर का लाइफ टाइम अचीवमेंट का ऑनरेरी अवार्ड देने की घोषणा की। यह पहली बार है जब किसी चीनी कलाकार को यह पुरस्कार दिया जाएगा। अपने सौम्य व्यवहार, सधे अंदाज और चिरपरिचित मुस्कुराहट के लिए पहचाने जाने वाले जैकी ने इस पुरस्कार के प्रति सम्मान जताते हुए अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर धन्यवाद दिया। उनके पोस्ट को फेसबुक पर 14 लाख से ज्यादा लोगों ने शेयर किया तो इंटरनेट पर वे बीते दो दिन में सबसे ज्यादा सर्च की गई 10 हस्तियों में शुमार हो गए। साथ ही ऑस्कर की इस चौंकाने वो निर्णय पर बहस का दौर शुरू हो गया है।

56 साल और 200 से ज्यादा फिल्मों के बाद मिली मान्यतामैंने 6 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म की थी, यह 56 साल पहले की बात है और अब तक मैं 200 से ज्यादा फिल्में कर चुका हूं। मैं ऑस्कर को यह पुरस्कार देने और मुझे प्रोत्साहित करने व मेरी उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जबकि मैं आज भी युवा हूं। यह गौरव हासिल करने वाला पहला चीनी कलाकार होने का भी मुझे फक्र है।
जैकी चान, फेसबुक पेज पर

जैकी चान
जन्म: 7 अप्रैल 1954
मार्शल आर्ट के बेहतरीन जानकार। अभिनेता के अलावा डॉयरेक्टर, निर्माता और स्टंटमैन भी। बतौर अभिनेता फाइटिंग स्किल और कॉमिक टाइमिंग के लिए याद किए जाते हैं।
2350 करोड़ की कुल संपत्ति। पूर्वी एशिया के सबसे अमीर कलाकार। 2015 में रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बाद साल में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकार।

यह भी पढ़ें:  बेपरवाही से व्यवस्थित होने तक... बदली-बदली ब्रिटनी

बचपन में की बेचने की कोशिश
जैकी के पिता चाल्र्स एक जासूस थे और वे चीनी सरकार के लिए काम करते थे। वे एक स्टेज आर्टिस्ट और अफीम विक्रेता ली-ली को गिरफ्तार करने गए और उसके इश्क में पड़ गए। दोनों ने शादी कर ली। दोनों पहले से शादीशुदा थे और पहली शादी से दोनों के दो-दो बच्चे थे। यह चीन में सांस्कृतिक क्रांति का दौर था। बताया जाता है कि पांच साल बाद जैकी की पैदाइश पर उनके मां-बाप ने उन्हें 26 डॉलर में उस डॉक्टर को बेचने की पेशकश की थी, जिसने डिलेवरी में मदद की थी। बाद में उनके माता-पिता जैकी को एक बोर्डिंग स्कूल में भर्ती कराकर काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए।

टूट चुकी हैं कई हड्डियां
1986 में एक स्टंट के दौरान वे मौत के करीब पहुंच गए थे। जैकी को एक दीवार से छलांग लगाकर पेड़ की डाल पकडऩी थी। पहली बार में स्टंट सही हुआ, लेकिन परफेक्शन के लिए दूसरी बार किया, तो जैकी डाल नहीं पकड़ पाए और नीचे चट्टान पर गिरे। उनके सिर की हड्डी चटक गई। दिमाग में चोट के कारण कान से खून बहने लगा। महीनों की सर्जरी के बाद वे ठीक हुए। इसके बाद से जैकी को दायें कान से कम सुनाई देता है।
इसके अलावा जैकी की नाक तीन बार टूट चुकी है। एक बार उनके घुटने की हड्डी टूटी थी। हाथ की ज्यादातर उंगलियां टूट चुकी हैं। दोनों गाल की हड्डियों में भी फैक्चर हो चुका है।

यह भी पढ़ें:  ऑस्कर अवॉड्र्स 2017: और ऑस्कर दिया जाता है...

फिल्मी पहचान
फाइट सीन में चतुराई से रोजमर्रा की चीजों जैसे कुर्सी, सीढ़ी, लैंप, टेबल आदि का इस्तेमाल करने की शुरुआत। 
थम्स अप दिखाना करते हैं पसंद।
ज्यादातर स्टंट खुद करते हैं।
अक्सर फिल्मों के आखिर में नाकाम स्टंट सीन और अन्य दुर्घटनाओं के दृश्य दिखाए जाते हैं।
अक्सर उनकी फिल्मों में शानदार स्टंट और एक्शन के अलावा जैकी को प्रताडऩा देने और कठिन शारीरिक गतिविधियों वाले दृश्य भी डाले जाते हैं। 
1974 में आई रू जिंग चा (रंबल इन हांगकांग) के अलावा अन्य सभी फिल्मों में अच्छे आदमी का किरदार निभाया है।
फाइट सीन में मार्शल आर्ट का इस्तेमाल और आमने-सामने की लड़ाई को करते हैं पसंद।
ज्यादातर फिल्मों में हास्य का भरपूर हिस्सा होता है।