ली सीन लांग : दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले प्रधानमंत्री

4 अक्टूबर 2016 को राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित

सचिन श्रीवास्तव 
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लांग अपनी पत्नी के साथ पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। ली की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश समेत अन्य क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाना है। सिंगापुर के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले ली के पिता ली क्वान येई ने 1965 में आजादी मिलने के बाद देश की कमान संभाली थी। उनकी पार्टी बीते 50 साल से सत्ता में है।
11.39 करोड़ रुपए का वार्षिक वेतन मिलता है सिंगापुर के प्रधानमंत्री को

ली सीन लांग
जन्म: 10 फरवरी 1952

भारी भरकम वेतन पर रहा विवाद
2008 से 2012 के दौरान ली की सालारा सेलरी 28.57 लाख डॉलर (19 करोड़ 15 लाख रुपए) थी। 2012 में भारी जन असंतोष के बाद उन्होंने सेलरी में 28 प्रतिशत की कटौती की। इसके बावजूद वे दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले प्रधानमंत्री हैं।

यह भी पढ़ें:  कामकाजी बुजुर्ग : आराम की उम्र में काम की मजबूरी

दो शादियां, चार बच्चे
ली ने पहली बार मलेशियाई डॉक्टर वांग मिंग यांग से शादी की थी। 1982 में उनकी पहली पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उस वक्त ली का बड़ा बेटा महज तीन सप्ताह का था। 1985 में ली ने एक सरकारी कर्मचारी हो चिंग से शादी की। ली की एक बेटी और तीन बेटे हैं।

पिता की विरासत को संभाला

ली के पिता ने महज 35 साल की उम्र में देश का नेतृत्व किया था। वे 1990 तक सिंगापुर के प्रधानमंत्री रहे। इसके बाद गो चाक टांग ने 14 साल तक सत्ता संभाली। 2004 के बाद से ली सिंगापुर का नेतृत्व कर रहे हैं।

सप्ताह में 5 दिन काम का नियम
ली ने सिंगापुर में जन्मदर में इजाफे के उद्देश्य से सरकारी कर्मचारियों के लिए सप्ताह में पांच दिन कामकाज का नियम बनाया। हालांकि इसके दूसरे फायदे भी हुए और सरकारी कर्मचारियों की कार्यशैली में खासा बदलाव आया।

यह भी पढ़ें:  जाली नोट : जरा सा ध्यान दें, तो पकड़ लेंगे नकली नोट

मिलिट्री में कर चुके हैं काम
कैम्ब्रिज और हार्वर्ड से पढ़ाई करने वाले ली गणित में स्नातक हैं। इसके अलावा उन्होंने कंप्यूटर साइंस में भी डिप्लोमा हासिल किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद 1974 में ली ने सिंगापुर आम्र्ड फोर्स ज्वाइन की। वे 1984 तक सेना में अफसर रहे।

1984 में शुरू किया राजनीतिक कॅरियर
1984 में ली के पिता क्वान येई ने प्रधानमंत्री पद छोडऩे की घोषणा की थी। इसी साल हुए 32 साल की उम्र में ली सांसद चुने गए। हालांकि उनके पिता 1990 तक पद पर बने रहे। पहली बार सांसद बनने के बाद अपने पिता की कैबिनेट में व्यापार एवं उद्योग मंत्री रहे। कुछ समय के लिए वे रक्षा मंत्री भी बने। 1990 में क्वान के पद छोडऩे के बाद गो चाक टांग की प्रधानमंत्री काल में वे उप प्रधानमंत्री रहे।