दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट
सचिन श्रीवास्तव
04 करोड़ से ज्यादा यात्रियों की सालाना आवाजाही वाले एयरपोर्ट की सूची जारी
2.5 करोड़ से 4 करोड़ वाली श्रेणी में था पिछली बार नंबर 1
गुणवत्ता हुई बेहतर
4.99 अंक मिले हैं इस साल एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के मापदंड पर
4.96 अंक मिले थे साल 2015 में हुए सर्वे में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को
बढ़ता दबाव
21वां व्यस्ततम एयरपोर्ट है दुनिया का
10वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा एशिया का
21 प्रतिशत बढ़ी बीते साल के मुकाबले यात्रियों की संख्या
10 करोड़ यात्रियों की आवाजाही होने लगेगी दिल्ली एयरपोर्ट से 2030 तक