ईरान से बढ़ा तेल आयात
सचिन श्रीवास्तव
ओपेक देशों के कम उत्पादन से सऊदी अरब और ईराक से भारत का तेल आयात घटा है। इससे फरवरी में ईरान तेल आयात में बढ़ोतरी हुई और वह भारत का दूसरा सबसे बड़ा आयातक बन गया है।
17 प्रतिशत ज्यादा तेल आयात किया भारत ने ईरान से फरवरी में
647 हजार बैरल प्रति दिन तेल आयात हुआ फरवरी में ईरान से
03 गुना ज्यादा आयात है फरवरी 2016 के मुकाबले, दोगुना ज्यादा जनवरी 2017 के आयात से
11 महीनों में ढ़ाई गुना आयात
542 हजार बैरल प्रति दिन आयात किया है इस वित्त वर्ष में औसतन, 11 महीनों में भारत ने ईरान से
226 हजार बैरल प्रति दिन का औसत आयात था एक साल पहले अप्रैल 15 से फरवरी 16 के बीच
भारत के तीन बड़े आयातक
1- सऊदी अरब
2- ईरान
3- ईराक
बड़ी कटौती
12 लाख बैरल प्रति दिन तक की कटौती का वादा किया है ओपेक देशों ने 1 जनवरी से
08 साल बाद पहली कटौती से बढ़ी है ईरान, लीबिया और नाइजीरिया पर निर्भरता