श्रेष्ठ एशियाई सूची में 33 भारतीय यूनिवर्सिटी

सचिन श्रीवास्तव
टाइम्स हायर एजुकेशन (द) यूनिवर्सिटी रैंकिंग

ब्रिटेन की संस्था ने जारी की एशियाई संस्थानों की रैंकिंग
27वें स्थान पर है एशिया में भारत का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू
02 गुनी हो गई है सूची में भारतीय संस्थानों की संख्या बीते साल के मुकाबले
16 भारतीय संस्थान शामिल थे पिछले साल

300 संस्थानों को शामिल किया गया है इस साल सूची में, पिछले साल जारी की थी 200 संस्थानों की सूची
सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी एशिया का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय। चीन की पीकिंग यूनिवर्सिटी को दूसरा स्थान।

5 श्रेष्ठ भारतीय संस्थान
आईआईसी, बंगलुरू (27वां स्थान)
आईआईटी, बाम्बे (42वां स्थान)
वेल्टेक यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु (43वां स्थान)
आईआईटी, दिल्ली (54वां स्थान)
आईआईटी, मद्रास (62वां स्थान)

यह भी पढ़ें:  देश की अमीरी : शहर से गांव तक खाई बरकरार