महिलाएं पढ़ी-लिखी, तो बच्चे सेहतमंद
सचिन श्रीवास्तव
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, महिलाओं की शिक्षा का बच्चों के स्वास्थ्य से सीधा संबंध है। जिन राज्यों में महिलाएं ज्यादा पढ़ी लिखी हैं, वहां बाल मृत्यु दर बेहद कम है।
35.7 प्रतिशत महिलाएं देश में 10 या इससे ज्यादा साल तक स्कूल में पढ़ पाती हैं
05 राज्य जहां पांच वर्ष तक के शिशु की मृत्यु दर सबसे ज्यादा है, उनमें 10 या इससे ज्यादा साल स्कूल जाने वाली महिलाएं राष्ट्रीय औसत से काफी कम
05 राज्य जहां शिशु मृत्यु दर सबसे कम हैं, उनमें ऐसी महिलाओं का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा
5 सबसे खराब राज्य शिशु मृत्यु दर में
उत्तर प्रदेश: 32.9 प्रतिशत महिलाएं जा पाती हैं 10 या इससे ज्यादा साल स्कूल
78 शिशु मृत्यु दर
मध्य प्रदेश: 23.2 प्रतिशत महिलाएं 10 या इससे ज्यादा साल स्कूल जाती हैं
65 शिशु मृत्यु दर
छत्तीसगढ़: 26.5 प्रतिशत महिलाएं 10 या इससे ज्यादा साल स्कूली शिक्षा ले पाती हैं
64 शिशु मृत्यु दर
बिहार: 22.8 प्रतिशत महिलाएं ही जा पाती हैं 10 या इससे ज्यादा साल स्कूल
58 शिशु मृत्यु दर
असम: 26.2 प्रतिशत महिलाएं ही जा पाती हैं 10 या इससे ज्यादा साल स्कूल
56 शिशु मृत्यु दर
बेहतर राज्य शिशु मृत्यु दर के मामले में
राज्य शिशु मृत्यु दर 10 साल से ज्यादा स्कूल जाने वाली महिलाएं
केरल 07 72.2 प्रतिशत
गोवा 13 58.2 प्रतिशत
मणिपुर 26 45.9 प्रतिशत
तमिलनाडु 27 50.9 प्रतिशत
महाराष्ट्र 29 42.0 प्रतिशत