घट रहे सिनेमा के दर्शक

सचिन श्रीवास्तव

100 करोड़ के क्लब में फिल्मों की बढ़ती संख्या और कमाई के टूटते रिकॉर्ड के बीच एक तल्ख सच्चाई यह है कि देश में सिनेमा उद्योग की वृद्धि दर धीमी हुई है। इसकी बड़ी वजह यह है कि फिल्म देखने सिनेमा हाल जाने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आ रही है। इसकी वजहों में मनोरंजन के अन्य साधन, महंगे टिकट, टीवी पर फिल्में, अच्छी फिल्मों की कमी जैसे कई कारण शामिल हैं। इन कारणों से बीते कुछ दशकों में फिल्मों से कमाई तो बढ़ी है, लेकिन दर्शक घटे हैं। दिलचस्प यह है कि इसी अनुपात में देश में वीडियो के अन्य विकल्पों में दर्शकों की हिस्सेदारी बढ़ रही है। द फेडरेशन ऑफ इंडियान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने दर्शकों के व्यवहार और इंडस्ट्री के मौजूदा हालात पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है।

9.1 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई साल 2016 के दौरान मनोरंजन उद्योग में
14 प्रतिशत वृद्धि दर की उम्मीद है 2017-21 के दौरान देश के ग्रामीण दर्शकों की हिस्सेदारी में
70 प्रतिशत कमाई होती है देश में टिकट बिक्री से
08 प्रतिशत कमाई विदेशों में फिल्म प्रदर्शन से होती है इंडस्ट्री को

1600 से ज्यादा फिल्में बनती हैं देश में विभिन्न भाषाओं की हर साल
200 अरब रुपए सालाना आय है भारतीय फिल्मों उद्योग की
5वां बड़ा बाजार है कमाई के लिहाज से भारतीय फिल्म उद्योग, दुनिया के अन्य फिल्म उद्योगों के मुकाबले
90 से ज्यादा देशों में देखी जाती हैं भारतीय फिल्में
11 हजार से ज्यादा सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और 12 सौ से ज्यादा मल्टीप्लेक्स हैं देश में

संख्या ज्यादा लेकिन सफलता कम
भारत में दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा फिल्में बनती हैं, लेकिन यहां सफलता का प्रतिशत उतना ही कम है। हालिया सफलताओं और सैटेलाइट राइट्स आदि के बावजूद फिल्मों से कमाई का प्रतिशत अन्य देशों क मुकाबले काफी कम है। बॉलीवुड से लेकर तमिल सिनेमा तक में दर्शकों की हिस्सेदारी कम होती जा रही है। बीते साल में फिल्मों की कुल कमाई में बॉक्स ऑफिस सफलता की हिस्सेदारी भी कम हुई है। वहीं डिजिटल राइट, टीवी राइट, म्यूजिक राइट से कमाई का प्रतिशत बढ़ा है।

यह भी पढ़ें:  कला और विचार का मेल

विदेश, क्षेत्रीयता और डिजिटल से उम्मीद
आने वाले सालों में विदेशों में भारतीय फिल्मों के दर्शक बढऩे और क्षेत्रीय कहानियों की हिस्सेदारी से सफलता की उम्मीद की जा रही है। फिक्की की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्मों की डिजिटल कंटेंट की हिस्सेदारी भी आने वाले सालों में बढ़ेगी। अब लोग सिनेमाघरों के बजाय अपने लैपटॉप या मोबाइल पर फिल्म देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। नेटफिलिक्स से लेकर हॉटस्टार और यूट्यूब चैनल्स पर दर्शकों की बढ़ती संख्या से फिल्म इंडस्ट्री की शक्ल बदल सकती है।
7.7 प्रतिशत विकास दर डिजिटल हिस्सेदारी पर निर्भर करेगी आने वाले सालों में

कमजोर कहानियों के कारण मुंह मोड़ रहे दर्शक
अच्छी फिल्मों की कमी के कारण भी दर्शकों की संख्या में गिरावट आ रही है। 2016 में 225 शीर्ष फिल्मों में से 22 प्रतिशत ने ही कुल बॉक्स ऑफिस में से 96 प्रतिशत कमाई की। यानी बाकी 78 प्रतिशत फिल्मों के हिस्से में महज 4 प्रतिशत कमाई आ सकी।

शीर्ष 225 फिल्में
37
अरब रुपए की कमाई की सफल 225 फिल्मों ने साल 2016 में
96 प्रतिशत कमाई इसमें से शीर्ष 50 फिल्मों ने की
175 फिल्में कुल मिलाकर महज 4 प्रतिशत यानी करीब 1.48 अरब रुपए की ही कमाई कर सकीं

यह भी पढ़ें:  अंतरराष्ट्रीय व्यापार कॉरिडोर : भविष्य का रास्ता

2016 में पड़ा नोटबंदी का असर
फिक्की की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 के आखिरी महीनों में फिल्मों के प्रदर्शन पर नोटबंदी का भी असर पड़ा। हालांकि साथ ही इसी दौरान आई आमिर खान की दंगल ने साबित किया कि अच्छी कहानी किसी भी विपरीत परिस्थिति में दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो जाती है।

कम हो रही थियेटर की संख्या
देश में थियेटर की कम होती संख्या के कारण भी बॉक्स ऑफिस से होने वाली कमाई प्रभावित हुई है। डिजिटल, म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स से होने वाली कमाई के बावजूद अभी भी फिल्मों की कुल कमाई में दर्शकों को टिकट बिक्री की हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत है। सिंगल स्क्रीन सिनेमा बंद होने और मल्टीप्लेक्स के आने से टिकट बिक्री कम हुई है।

दर्शकों के लिहाज से काफी कम हैं सिनेमाहाल
पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में सिनेमाहाल की संख्या कम है। जनसंख्या घनत्व के आधार पर बात करें तो प्रति 10 लाख लोगों पर देश में आठ से भी कम सिनेमाघर हैं। यह भी मेट्रो और मध्यम श्रेणी के शहरों में ही हैं। छोटे शहरों के सिनेमाहाल पर आबादी का खासा दबाव है। इस कारण से पाइरेसी को बढ़ावा मिलता है।
8 करोड़ रुपए का सालाना घाटा होता है फिल्म उद्योग को पाइरेसी के कारण

विदेशों में दक्षिण भारतीय फिल्मों का क्रेज
विदेशों में बॉलीवुड के मुकाबले दक्षिण भारतीय फिल्मों की टिकट बिक्री ज्यादा होती है। कुल विदेशी कमाई में अमरीका की 30 प्रतिशत, ब्रिटेन की 20 प्रतिशत, पश्चिम एशिया की 25 प्रतिशत और बाकी देशों की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है।