50 प्रतिशत बढ़ी पुरुषों में संवरने की इच्छा

सचिन श्रीवास्तव
गूगल के ताजा सर्वे के मुताबिक, महिलाओं के अलावा पुरुषों में भी सजने-संवरने का चलन बढ़ रहा है। 2016 में संवरने की जरूरत पर पुरुषों की सर्च में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

43 प्रतिशत भारतीय पुरुष लेते हैं इंटरनेट पर संवरने संबंधी सलाह
03 गुना ज्यादा है पुरुषों की दिलचस्पी रेजर के मुकाबले ट्रिमर में
80 प्रतिशत बढ़ी है बीते एक साल में दाड़ी के प्रकारों की सर्च
70 प्रतिशत बढ़ी हैं गूगल पर सुंदरता संबंधी सर्च
05 गुना बढ़ा है ब्यूटी टिप्स और स्टाइल संबंधी सामग्री देखने का समय एक साल में

03 प्रमुख सर्च
1- बालों के बारे में
2- स्किन केयर
3- मेकअप

यह भी पढ़ें:  10 साल से विवादों में मिसेज चिदंबरम