हर तीसरा बच्चा स्कूल में महसूस करता है असुरक्षित
सचिन श्रीवास्तव
दुनियाभर के 6000 बच्चों पर किए गए एक सर्वे के मुताबिक, भारत का हर तीसरा बच्चा स्कूल में खुद को असुरक्षित महसूस करता है
दुनियाभर के 6000 बच्चों पर किए गए एक सर्वे के मुताबिक, भारत का हर तीसरा बच्चा स्कूल में खुद को असुरक्षित महसूस करता है
छोटी आवाज, बड़े सपने नामक सर्वे
10 से 12 साल के बच्चों की राय का किया गया अध्ययन
28 प्रतिशत भारतीय बच्चे स्कूल में डर महसूस करते हैं
सुरक्षा यानी सफाई और सुविधाएं
21 प्रतिशत विकासशील देशों के छात्र साफ इमारत और सुविधाओं से आंकते हैं सुरक्षा को
58 प्रतिशत भारतीय छात्र इमारत और सुविधाओं से ही तय करते हैं सुरक्षा का स्तर
46 प्रतिशत छात्र बाहरी लोगों के स्कूल में प्रवेश को भी मानते हैं बड़ा सुरक्षा उपाय
कितनी जरूरी शिक्षा
64 प्रतिशत छात्र विकसित देशों में मानते हैं शिक्षा है जरूरी
40 प्रतिशत छात्र ही विकासशील देशों के मानते हैं शिक्षा को अहम
45 प्रतिशत भारतीय छात्रों ने बताया कि शिक्षा है जरूरी