बेपरवाही से व्यवस्थित होने तक… बदली-बदली ब्रिटनी
सचिन श्रीवास्तव
22 जुलाई 2016 को राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित |
वह आपकी सारी बनी बनाई धारणाओं को तोड़ देती हैं। आप उनकी त्रिस्तरीय आवाज के जादू से बाहर निकलकर यह तयशुदा मानने ही वाले होते हैं कि संगीत की नई पौध के बीच अब वे बीते वक्त की बात हो गई हैं, कि वे आपको चौंका देती हैं। 1999 में बेबी वन मोर टाइम से संगीत की दुनिया में हलचल मचाने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स मेक मी के सहारे एक बार फिर आपकी पूर्व सिंचित मान्यताओं को रौंदने की तैयारी में हैं।
2011 में “टिल द वर्ल्ड एंड” के बाद से उन्हें वह लोकप्रियता नहीं मिली है, जिसकी वे अपने 17 वर्षीय कॅरियर में आदी रही हैं। मडोना, जेनट जैक्सन और व्हिटनी ह्यूस्टन की दीवानी ब्रिटनी ने अपने कॅरियर की कभी परवाह नहीं की है। यह एक स्थापित तथ्य है। लेकिन यह भी उतना ही बड़ा सच है कि वे समय-समय पर अपने कॅरियर के उतार-चढ़ावों से परेशान होती हैं और बार-बार खुद को संभालती-समेटती हैं। ताजा मामला भी ठीक वैसा ही है। 17 साल पहले उनके बारे में उन्हें भगवान की प्यारी बच्ची कहा गया था, और मोस्ट गिफ्टेड वॉइस के तौर पर रेखांकित किया गया था। जाहिर है अपने वरदान को ब्रिटनी ने अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया था। असल में तो वे गायिकी से ज्यादा एक परंपरा रहीं है, जिसके टुकड़े लेडी गागा से लेकर रिहाना तक में दिखाई देती हैं। परफॉर्मेंस के दौरान अपनी अपनी शरीर तीखेपन से श्रोताओं की धड़कने बढ़ाने वाली ब्रिटनी कभी अपनी तुतलाहट से तो कभी अभी ब्रीथलैस गायिकी से चौंकाती रही हैं। “मेक मी” उन्हें वह लोकप्रियता और रुतबा भले न दिला पाए, जो उन्होंने इस सदी के शुरुआती आठ सालों में हासिल किया था, लेकिन यह तो तय है कि यह गीत उनकी गायिकी का नया पहलु उजागर कर रहा है। यानी ब्रिटनी ने अपने खास अंदाज में एक बार फिर चौंकाया है।
“मेक मी” की सफलता
14 जुलाई को ऑडियो फार्म में रिलीज हुए मेक मी का वीकली चार्ट में जगह बनाना संगीत के उन श्रोताओं के लिए एक ऐहतियाती तसल्ली की तरह था। बीते एक सप्ताह में इस गीत की चर्चा संगीत जगत में सबसे ज्यादा हुई है। एक महिला के जीवन दर्शन, उसकी इच्छाओं और उसके हासिल को खूबसूरत अल्फाज में बयां करने वाला यह गीत ब्रिटनी के निजी जीवन से भी प्रभावित है। इस गीत को साल के सबसे बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा चुका है। इसे अब तक 90 लाख से ज्यादा लोग यू ट्यूब पर सुन चुके हैं। मेक मी बीते सात दिनों से लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और सर्च में भी यह अव्वल बना हुआ है।
ब्रिटनी की खासियत: आवाज की सरसराहट से श्रोताओं को दीवाना बनाने वाली ब्रिटनी पर मडोना, जेनट जैक्सन और व्हिटनी ह्यूस्टन की गायिकी का असर है।
दो बेटों की अकेली मां
टीन सनसनी, पॉप की रानी, मोस्ट हॉटेस्ट गायिका, टीन सिंगर ऑफ डेकेड जैसे उपनामों से नवाजी गई ब्रिटनी की निजी जिंदगी भी उनके कॅरियर के उतार चढ़ावों की तरह रही है। दो असफल शादियों के बाद ब्रिटनी ने खुद को अपने दायरे में कैद कर लिया है। बीच में उन्होंने मीडिया से भी दूरी बना ली थी। एक वक्त में मीडिया को अपने बैलोस अंदाज से रिझाने वाली ब्रिटनी ने बीते पांच सालों में अपने जीवन को पूरी तरह म्यूजिक और अपने दोनों बच्चों 10 वर्षीय शीन और 9 वर्षीय जिदान पर केंद्रित किया है। इस दौरान उन्होंने विदेशी टूर भी कम ही किए हैं। इस खामोशी का असर ब्रिटनी की गायिकी पर पड़ा है और लाइक अ वर्जिन गाने वाली ब्रिटनी मेक मी जैसा संतुलन दे पा रही हैं।
परिवार के साथ मौजमस्ती
जिंदादिली ब्रिटनी के लिए सबसे सटीक शब्द है। पिछले सोमवार को जब उनका शो अगस्त तक के लिए टल गया तो खाली वक्त को खुशनुमा बनाने ब्रिटनी अपने दोनों बच्चों और उनकी नैनी को लेकर सिक्स फ्लैग हरिकैन हॉर्बर पहुंच गईं। बताया जाता है कि इस पार्क में ब्रिटनी ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। ब्रिटनी ने इससे संबंधित फोटो अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर डालीं, जहां से वे वायरल हो गईं।
कलाकार और इंसान का मिश्रण
वे अपने बारे में लिखी गईं खबरों से बेपरवाह रहती हैं। उन्हें सोना और खाना बेहद पसंद है। जिमनास्टिक एथलीट रह चुकीं ब्रिटनी इन दिनों अपने फिजिक का भी खूब ख्याल रख रही हैं। 21वीं सदी की सबसे विवादित और प्रभावकारी सिंगर का तमगा हासिल कर चुकी ब्रिटनी के बारे में कहा जाता है कि वे अपने पड़ोसियों के प्रति बेहद उदार हो गई हैं।