ऑनलाइन शॉपिंग में फैशन और लाइफस्टाइल की बादशाहत

सचिन श्रीवास्तव
फैशन फारवर्ड 2020

बीसीजी की फैशन फारवर्ड 2020 रिपोर्ट के मुताबिक, देश के ऑनलाइन बाजार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी फैशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े उत्पादों की है।

4500 अरब रुपए का है देश का फैशन बाजार
550 अरब रुपए की हिस्सेदारी है ऑनलाइन फैशन बाजार की
4 गुना बढऩे की संभावना है 2020 तक ऑनलाइन फैशन बाजार की

85 प्रतिशत ऑनलाइन कपड़े खरीदने वाले मोबाइल पर खरीदारी को देते हैं प्राथमिकता

2020 में संभावना
2020 में ऑनलाइन ग्राहकों में आधी से ज्यादा हिस्सेदारी होगी महिलाओं की
50 प्रतिशत ऑनलाइन ग्राहक होंगे टायर 2 या इससे नीचे के शहरों के
37 प्रतिशत ऑनलाइन ग्राहक होंगे 35 या इससे ज्यादा उम्र के

यह भी पढ़ें:  10 सितंबर 2016 को राजस्थान पत्रिका के सोशल मीडिया पेज पर प्रकाशित