20 करोड़ की कुल संपत्ति, पत्नी को दी 5.5 करोड़ की कार गिफ्ट

1 सितंबर 2016 के राजस्थान ​पत्रिका में प्रकाशित

सचिन श्रीवास्तव
मुंबई के उपनगरीय इलाके मीरा-भयंदर से विधायक नरेंद्र मेहता इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने बीते 27 अगस्त को अपनी पत्नी सुमन को उनके जन्मदिन पर 5.5 करोड़ रुपए की कीमत वाली लिम्बोर्गनी कार गिफ्ट की। सुमन ने 30 अगस्त को यह कार एक ऑटो से भिड़ा दी। आसपास के लोगों ने टक्कर का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि नरेंद्र ने ऑटो ड्राइवर के नुकसान की भरपाई कर दी और मामला पुलिस के पास नहीं गया। ऑटो की टेललाइट और बॉडी के दूसरे पाट्र्स टूट गए थे।

नरेंद्र मेहता
जन्म: 25 सितंबर 1972
शिक्षा: आठवीं पास
मुंबई के उपनगरीय इलाके मीरा-भयंदर से भाजपा के विधायक।

स्कूल चलाती हैं विधायक की पत्नी
भाजपा विधायक नरेंद्र की पत्नी सुमन मीरा-भयंदर इलाके में ही एक स्कूल का संचालन करती हैं। नरेंद्र ने 27 अगस्त को उनके जन्मदिन पर स्कूल कार्यालय में जाकर उन्हें बधाई दी। वहीं केक काटा और गाड़ी की चाबियां अपनी पत्नी को थमाईं। सुमन स्कूल के गेट से गाड़ी लेकर निकली ही थीं कि हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें:  UP election 2022: प्रियंका गांधी के साथ ही कॉमरेडों का भी टेस्ट!

सेलिब्रेशन की तस्वीरें
अपनी पत्नी को जन्मदिन की बधाई देने उनके स्कूल पहुंचे नरेंद्र ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। इससे पहले उन्होंने 27 अगस्त को पत्नी के फोटो के साथ लिम्बोर्गनी का फोटो लगाते हुए फेसबुक पर बधाई संदेश का फोटो पोस्ट किया था। इसे हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 181 कमेंट आए।

टक्कर से डर गईं थीं सुमन
ऑटो से गाड़ी टकराने के बाद सुमन डर गईं थीं और वह गाड़ी से उतरकर बाहर नहीं आईं। गाड़ी की साइड सीट पर मौजूद मेहता ने स्थिति को काबू किया। मेहता ने अपनी पत्नी का पक्ष लेते हुए कहा कि सुमन को ड्राइविंग का 18 साल का अनुभव है और वह ऑडी और अन्य कई महंगी गाडिय़ां चलाती रही हैं।

यह भी पढ़ें:  संपत्ति में 5 गुना इजाफे की खबर अमित शाह को गुजरी नागवार, मंत्री ने डिजिटल प्लेटफॉर्म से खबर हटवाई

2009 में हारे, 14 में जीते
भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एनसीपी के गिल्बर्ट मैंडोन्का को 32 हजार से ज्यादा वोट से हराया था। इससे पहले 2009 में भी उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। नरेंद्र भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं। 

5 साल में, 6 गुना बढ़ी संपत्ति
चुनाव आयोग को दिए 2009 में दिए हलफनामे में नरेंद्र ने अपनी कुल संपत्ति 3 करोड़ 10 लाख रुपए बताई है, जिसमें एक करोड़ रुपए की देनदारियां हैं। वहीं 2014 में उन्होंने जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें कुल संपत्ति 18 करोड़ 24 लाख और देनदारियां 2 करोड़ 85 लाख रुपए बताईं हैं।