रैमी मेलिक : पहली बार मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए एम्मी अवार्ड , प्लीज! कहो कि तुमने भी मुझे देखा

20 सितंबर 2016 को राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित

सचिन श्रीवास्तव
टेलीविजन का ऑस्कर कहा जाने वाला एम्मी अवार्ड जब पहली बार किसी कलाकार की झोली में आता है, तो वह अपनी सुध-बुध खो बैठता है। कुछ ऐसा ही हुआ मिस्टर रोबोट टीवी सीरीज से मशहूर हुए अभिनेता रैमी मेलिक के साथ। अपनी बड़ी और अर्थपूर्ण आंखों के जरिये दर्शकों के दिलों में उतरने वाले 35 वर्षीय रैमी को सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता का एम्मी अवार्ड मिला। अपने नाम की घोषणा के बाद काफी समय तक उनके चेहरे पर औचक भाव थे। अवार्ड लेने के बाद सफेद सूट पहले रैमी ने अपनी नैसर्गिक मासूमियत के साथ कहा, प्लीज! कहो कि आप भी इस पल को देख रहे हैं।

रैमी मेलिक
जन्म: 12 मई 1981
अमरीकी अभिनेता। मिस्टर रोबोट टीवी सीरीज से पहचान मिली। एम्मी मिलने से पहले क्रिटीक च्वाइस अवार्ड से नवाजे गए। गोल्डन ग्लोब, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड और टीसीए अवार्ड के लिए नामांकित। नाइट ऑफ म्यूजियम और ट्विलाइट सागा सीरीज की फिल्मों में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण किरदार।

यह भी पढ़ें:  पहली बार किसी चीनी कलाकार को मिला ऑस्कर

रूढि़वादी माहौल में पले-बढ़े
लॉस एंजिलिस में पैदा हुए मेलिक की जड़ें मिस्र में हैं। उनके पिता काहिरा में एक टूर गाइड थे और बाद में वे बीमा एजेंट बन गए। मेलिक की मां एक अकाउंटेंट थीं। मेलिक की परवरिश बेहद रूढि़वादी माहौल में हुई।

जुड़वा पैदा हुए थे
मेलिक का एक जुड़वां भाई भी है। जुड़वां भाई समी मेलिक से महज चार मिनट छोटा है। दोनों की एक बड़ी बहन भी है, जो डॉक्टर है।

कई स्कूली दोस्त हैं इंडस्ट्री में
मेलिक के कई स्कूली दोस्त अभिनय जगत में सक्रिय हैं। अभिनेता रसेल बिल्सन के साथ उन्होंने 1999 में ग्रेजुएशन किया था। हाई स्कूल में अभिनेत्री क्रिस्टीन डेन्स्ट उनसे एक क्लास जूनियर थीं। 2003 में उन्होंने फाइन आर्ट में बैचलर डिग्री हासिल की। इस दौर के कई दोस्त इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें:  24 सितंबर 2016 का राजस्थान पत्रिका का सोशल मीडिया फ्लैप

मिस्टर रोबोट से मिली पहचान
मेलिक 2006 से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। पहली बार नाइट एट द म्यूजियम में उनके किंग अखमेनराह के किरदार को वाहवाही मिली। इसके बाद वे अच्छे अभिनय के लिए सराहे तो गए लेकिन अंतरराष्ट्रीय पहचान से दूर रहे। 24 जून 2015 को मिस्टर रोबोट टीवी सीरीज में इलियट एल्डरसन के किरदार के जरिये वे दुनियाभर के टीवी दर्शकों में लोकप्रिय हो गए।