26 प्रतिशत बढ़ी इंटरनेट की स्पीड

सचिन श्रीवास्तव
इंटरनेट के जमीनी हालात संबंधी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक साल के दौरान वैश्विक औसत इंटरनेट स्पीड में 26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

7 एमबीपीएस है दुनिया की औसत इंटरनेट स्पीड
5.6 एमबीपीएस की औसत स्पीड है भारत में
26.1 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ दक्षिण कोरिया है दुनिया में अव्वल
25 प्रतिशत कनेक्शन दुनियाभर में 15 एमपीबीएस या उससे ज्यादा की स्पीड के हैं

मोबाइल इंटनेट में ब्रिटेन अव्वल
26.8 एमबीपीएस के साथ मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ब्रिटेन है सबसे आगे
2.9 एमबीपीएस की स्पीड है वेनेजुएला में मोबाइल इंटरनेट की। दुनिया में सबसे कम।

यह भी पढ़ें:  जाली नोट : जरा सा ध्यान दें, तो पकड़ लेंगे नकली नोट