उच्च पदों पर महिलाएं
सचिन श्रीवास्तव
दुनिया में कार्यस्थलों पर लैंगिक समानता अभी भी बेहद कम है। हालांकि इस मामले में भारत में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
संख्या के आधार पर हिस्सेदारी में भारत पीछे
10 देशों के सोशल मीडिया डाटा पर आधारित निष्कर्ष
25 प्रतिशत की तेजी से उच्च पदों पर आ रही हैं भारत में महिलाएं, किसी भी अन्य देश के मुकाबले सबसे ज्यादा।
बेहतर हालात
01 तिहाई महिलाएं उच्च पदों पर (निदेशक या इससे उच्च स्तर पर) हैं कनाडा, अमरीका और फ्रांस में
47 प्रतिशत महिलाएं शिक्षा और गैर-लाभकारी क्षेत्र में आती हैं उच्च पदों पर
46 प्रतिशत महिलाएं उच्च पदों पर हैं स्वास्थ्य सेवा और फार्मा क्षेत्र में
तेजी और मंदी
18 प्रतिशत बढ़ी है उच्च पदों पर महिलाओं की नियुक्ति तकनीकी क्षेत्र में
05 प्रतिशत की कमी आई है तेल एवं ऊर्जा क्षेत्र में उच्च पदों पर महिला प्रत्याशियों के चयन में
उच्च पदों का बंटवारा
56 प्रतिशत महिलाएं है एचआर प्रमुख के पद पर
18 प्रतिशत हैं सीईओ
26 प्रतिशत अन्य शीर्ष पदों पर दे रही हैं योगदान